- Back to Home »
- Crime / Sex »
- माता-पिता हो जाएँ सावधान वर्ना जाएंगे जेल अगर बच्चो को....
Posted by : achhiduniya
08 February 2023
देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने जानकारी
देते हुए कहा है कि नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन ना देने के लिए अभिभावकों को
लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई अभिभावक उन्हें पत्र भी लिख
चुके हैं कि उनके बच्चे जन्मदिन आदि के लिए उपहार में गाड़ी की डिमांड करते हैं।
एसपी ट्रैफिक कोंडे ने कहा कि नाबालिगों द्वारा देहरादून में यातायात नियमों का
उल्लंघन किया जाता है और इन नाबालिग छात्र छात्राओं के लिए यह जरूरी कदम है। स्कूल
जाने वाले नाबालिग बच्चे तेज रफ्तार में स्कूटी-बाइक चलाते हुए दिख जाते हैं। इससे
जनता को परेशानी होती है। वहीं तमाम बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। ऐसा न हो इसलिए
देहरादून
ट्रैफिक पुलिस अब सख्त हो गई है। अब अभिभावकों को पकड़े जाने वाले बच्चों का
हर्जाना भरना होगा। दरअसल, राजधानी देहरादून में अब
नाबालिगों को वाहन देने वाले अभिभावकों पर 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ जेल
की सजा भी होगी। अभिभावकों को 3 महीने जेल की हवा खानी होगी। यातायात पुलिस द्वारा
मोहल्ला ट्रैफिक कमेटी की मीटिंग में और अन्य अवसरों पर स्कूलों के बाहर बोर्ड
लगाकर
नाबालिगों को वाहन ना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इतना सब कुछ करने
पर भी यदि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को वाहन देते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस एमवी एक्ट की संपूर्ण धारा का प्रयोग करते हुए
तीन महीने तक कारावास की सजा देगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे वाहन पकड़े जाने पर
वाहन को 12 महीने की अवधि के लिए रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा किशोर को
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 25 साल का होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)