- Back to Home »
- Judiciaries »
- शिवसेना’ और धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे को किया निराश...
Posted by : achhiduniya
22 February 2023
सुप्रीम कोर्ट
ने चुनाव आयोग के फैसले को ही बरकरार रखते हुए शिवसेना का नाम और धनुष बाण दोनों ही शिंदे गुट के पास ही रखने का अधिकार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आज उद्धव ठाकरे की उस
याचिका पर सुनवाई की जिसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती दी थी। बीते
17 फरवरी को आयोग ने लंबे समय से शिवसेना के नाम और चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद पर
अपना फैसला सुनाया था। यह फैसला शिंदे गुट के हक़ में आया था। इसके बाद महाराष्ट्र
के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम
कोर्ट का रुख किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की है और निर्वाचन
आयोग के फैसले को बरकरार
रखा। इससे
पहले इस विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने उनके साथ
न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा था कि उनसे उनका सब कुछ चुरा लिया गया। पार्टी का
नाम, पार्टी का चुनाव चिन्ह सब चुरा लिया गया। ठाकरे ने कहा था कि वह
लोग ठाकरे नाम नहीं चुरा सकते। हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट
जाएंगे और मामले की सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ही हमारी आखिरी उम्मीद है। शिवसेना
पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह गंवाने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट एक बार फिर से
अपने कार्यकर्ताओं
को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने सच्चे
शिवसैनिकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नयी योजना बनाई है। इस योजना के तहत
ठाकरे गुट पूरे महाराष्ट्र में रैलियों का आयोजन करेगा। इसे शिवसैनिक निर्धार रैली का नाम दिया गया है। इस रैली के जरिए आगामी चुनाव में बीजेपी के
खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ने की शपथ शिवसैनिकों को दिलाई जाएगी। इस सिलसिले में
26 फरवरी को मुंबई के जांभोरी मैदान में पहली शिवसैनिक निर्धार रैली का आयोजन किया
गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)