- Back to Home »
- Discussion »
- अजान/लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राज ठाकरे को चुनौती दी प्रवीण तोगड़िया ने..
Posted by : achhiduniya
09 February 2023
पिछले साल मई के महीने में मनसे ने मस्जिदों पर
लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ आक्रामक विरोध शुरू किया था। इस बीच राज ठाकरे की
कई सभाओं से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर सरकार को अल्टीमेटम भी दिया गया। चार मई के
बाद सांकेतिक आंदोलन के तौर पर मनसे की ओर से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर
हनुमान चालीसा भी लगाई गई। उस वक्त राज ठाकरे ने कड़ा रुख अख्तियार किया था कि जब
तक स्पीकर नहीं उतरेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हाल ही में लोकसत्ता में छपी एक खबर के
मुताबिक, प्रवीण तोगड़िया से पूछा गया, अजान या
लाउडस्पीकर के बारे में अब आपकी क्या राय है? ऐसा
सवाल पूछे जाने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने राज ठाकरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा,आप राज
ठाकरे से यह सवाल पूछें। इनके दोस्तों की सरकार आई है। अब आप कब विरोध करने वाले
हैं और अजान को बंद करने जा रहे हैं? अब राज
ठाकरे को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के राज्य में भी मैदान में उतरना
चाहिए।
हम उनका समर्थन करेंगे। राज ठाकरे के द्वारा अजान और
लाउडस्पीकर मुद्दे से गरमाई राजनित के बीच के
दौर में शिवसेना में विद्रोह कि चिगरी फूटी जिससे एकनाथ
शिंदे के फडणवीस से हाथ मिलाने और राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण बड़ी राजनीतिक
घटनाएं हुईं। ऐसे में लगता है कि अजान और लाउडस्पीकर का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया
है। इसी पृष्ठभूमि में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने
मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे को चुनौती दी है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)