- Back to Home »
- Politics , State News »
- शिवसेना के विधान भवन दफ्तर पर किया दावा शिंदे गुट ने
Posted by : achhiduniya
20 February 2023
इलेक्शन कमीशन द्वारा धनुष-बाण व शिवसेना नाम
एकनाथ शिंदे गुट को देने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भुंचाल सा आ गया है,जहां एक तरफ पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे इसे राजनैतिक षड्यंत्र मान
रहे है वही चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहें है। इसी बीच
शिवसेना के शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले दूसरे कई अन्य विधायकों के साथ
विधान भवन पहुंचे। उनके राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मिलने की
संभावना है। ये विधायक विधान भवन में
शिवसेना विधायक दल के कार्यालय
को शिंदे गुट को सौंपने की मांग कर रहे हैं।
शिवसेना शिंदे गुट के भरत गोगावाले ने कहा कि हमने स्पीकर को नोटिस दिया है। हम
ईसीआई के आदेश का पालन कर रहे हैं। आगे कैसे बढ़ना है, इस पर हम विचार करेंगे। चूंकि चुनाव आयोग ने हमें शिवसेना के
रूप में मान्यता दी है,इसलिए यह कार्यालय अब हमारा
है। जबकि शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली
शिवसेना
मानने और उसे धनुष और तीर चुनाव चिह्न दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर
तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने जारी की गई लिस्टिंग के
मुताबिक कल मामले की सुनवाई के लिए कहा है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने
शिवसेना के ठाकरे गुट की याचिका को जल्द सूचीबद्ध करने और इस पर तत्काल सुनवाई के
लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने मामले को
उठाया। इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कोई भी
आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। पीठ ने
कहा कि नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है, चाहे वे
बाएं, दाएं या सेंटर के हों। कल उचित प्रक्रिया के माध्यम से आएं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)