- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- माइग्रेन से लेकर यूरिक एसिड तक को दूर करता है पान का पत्ता...
Posted by : achhiduniya
07 February 2023
पान खाना सेहत के लिए अच्छा है बशर्ते उसमें तंबाकू
और सुपारी न हो,पान मुंह को तरोताजगी तो देता ही है साथ में कई सेहत संबंधी परेशानियों
को भी दूर भागता है, जिसमें
से एक है यूरिक एसिड यह बीमारी बहुत तेजी से बढ़
रही है। इसकी चपेट में हर आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं। ऐसे में यह पत्ता कैसे आपके
शरीर में यूरिक लेवल को बैलेंस करेगा चलिए जानते हैं। पान के पत्ते शरीर में
प्यूरिन को पचाने में मदद करते हैं। पान के पत्ते गैस्ट्रिक अल्सर को सही करने के भी काम आता है। पान
का डिटॉक्सिफाइंग गुण शरीर में जमे
विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता
है। जो लोग यूरिक एसिड से पीड़ित हैं वो इसका शरबत पी सकते हैं या तो पत्ते को चबाकर
स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। पान के पत्तों का इस्तेमाल पुराने समय में बुखार, सर्दी, सीने में जकड़न औस सांस संबंधी
समस्याओं से निजात दिलाने में किया जाता रहा है। जिन्हें सांस की समस्या है वो लोग पान के पत्तों
के साथ लौंग पानी में उबालकर अच्छे से पी लें। इससे उन्हें
काफी हद तक लाभ मिलेगा।
कुछ माताएं अपने
बच्चों को दूध नहीं पिला पाती हैं जिसके कारण उनके स्तनों में सूजन हो जाती है ऐसे
में पान के पत्तों को गरम करके ब्रेस्ट पर रखकर बांध लें। इससे स्वेलिंग में राहत मिलेगी। सिरदर्द होना
आम बात है,लेकिन कुछ लोगों को बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में
उन लोगों को पान के पत्तों को भीगाकर सिर पर रखने से तुरंत राहत मिलेगी। इसके
अलावा आप पान का तेल भी उपयोग में ला सकती हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)