- Back to Home »
- Discussion »
- अमृतकाल है या लूट खसोट-वसूली काल? महंगा दूध केंद्र पर बिफरी कांग्रेस
Posted by : achhiduniya
04 February 2023
देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने अपने दूध की
कीमतों में 3 रूपये का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद से आम लोगों की जेब पर
इसका सीधा असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। डेयरी ने अमूल गोल्ड दूध पर 3 रूपये का
इजाफा किया है। पहले एक लीटर दूध का पैकेट 63 रूपये में मिलता था। जो अब बढ़कर 66
रूपये हो गया है। अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पैकेट 54 रूपये मिलेगा। जबकि अमूल
गाय दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 56 रूपये में मिलने वाला है। वहीं, भैंस का ए-2 दूध का पैकेट 70 रूपये प्रति लीटर मिलेगा।
अमूल दूध के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस
ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के अधिकारिक ट्वीटर
हैंडल से ट्वीट किया गया अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है,तो अब आपको हर दिन 6 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस तरह से एक
महीने में 180 रुपये का बजट बढ़ेगा और एक साल में 2,160
रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा। ये अमृतकाल है या वसूली काल? वहीं कंपनी ने दूध की कीमतों में बढ़ाने की वजह चारे को महंगा
होना बताया है। डेयरी की ओर से साल 2022 से अब
तक तीन बार दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है।
जबकि कांग्रेस पार्टी मोदी
सरकार पर इशारों-इशारों में अमृतकाल की जगह इसे वसूली काल बताया है। कंपनी ने दूध
की कीमतों में इजाफा करने की मुख्य वजह पशुओं के चारे में लगातार वृद्धि होना
बताया है। पिछले महीने ही कपंनी ने एक बड़ा बदलाव किया है। अमूल डेयरी के एमडी
आरएस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद जयन मेहता ने एमडी पद की
कमान संभाली है। सोढ़ी करीब 13 सालों से इस पद पर बने हुए थे। अमूल डेयरी के दूध
की ज्यादा खपत गुजरात, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई जैसे बड़े शहरों में होती है। एक दिन में
कंपनी 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है। सबसे ज्यादा दूध की खपत
दिल्ली-एनसीआर में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन क्षेत्रों में हर रोज 40 लाख
लीटर दूध की खपत हो जाती है।
.jpg)

.jpg)