- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- तीन तलाक व हलाला के लिए तैयार रहे स्वरा भास्कर अयोध्या के महंत ने दिया विवादित बयान...
Posted by : achhiduniya
24 February 2023
अक्सर अपने उटपटांग विवादित बयानों को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के
महंत राजू दास आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर की शादी को लेकर बड़ा विवादित ब्यान दिया लाइव
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक राजू दास ने अपने बयान में कहा है कि मैं स्वरा
भास्कर को शादी को लेकर अल्टीमेटम देना चाहता हूं कि जिस कौम में वह शादी करने जा
रही हैं, जहां एक बहन को अपने भाई के साथ शादी करनी पड़ती है। स्वरा
भास्कर को आने वाले समय में काफी मुश्किलों को सामना
करना पड़ेगा। इसके बाद तीन
तालाक कह कर महिलाओं को कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती हैं। अगर स्वरा ऐसा
करना चाहें तो उनको मेरी तरफ से शादी की ढ़ेर सारी मुबारकबाद। इस तरह
से महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को लेकर विवादित बयान दिया है। गौरतलब है की 16 फरवरी को बी टाउन एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद को अपनी
कोर्ट मैरिज का ऐलान किया था। 6 जनवरी 2023
को स्वरा और अहमद ने कोर्ट में शादी रचाई थी। अब मार्च में
स्वरा और फहद अहमद धूमधाम के साथ शादी रचाएंगे। इस बात की जानकारी ये कपल पहले ही
दे चुका है। समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ हाल ही में शादी कर स्वरा
भास्कर ने जमकर सुर्खियां बटोरी दूसरी ओर अहमद के साथ शादी को लेकर स्वरा भास्कर
आलोचकों के निशाने पर भी आ गई और अब अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को लेकर निशाना साधा है और एक्ट्रेस की शादी पर
विवादित बयान दिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)