- Back to Home »
- Politics »
- मेघालय विधानसभा चुनाव रैली में गरजी ममता बनर्जी CAA-NRC पर कही यह बात...
Posted by : achhiduniya
24 February 2023
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेघालय
विधानसभा चुनाव रैली में कहा,मेघालय में टीएमसी के लिए
वोटिंग कीजिए,
हम दिल्ली से बीजेपी को बाहर कर देंगे। लोगों को
बाहर से आने और आप पर सीएए और एनआरसी थोपने की इजाजत न दें। उन्होंने आगे कहा कि कोनराड संगमा सरकार ने लोगों के विकास के
लिए काम नहीं किया है। ममता बनर्जी
ने दावा किया कि टीएमसी ही मेघालय के विकास और
लोगों के लिए काम कर सकती है। संगमा सरकार ने यहां एक मेडिकल कॉलेज तक नहीं बनाया
और ना ही अच्छा स्वास्थ्य ढांचा खड़ा किया। मौजूदी राज्य सरकार ने लोगों के लिए
कुछ नहीं किया है। बनर्जी ने आगे कहा कि टीएमसी को लोगों को समर्थन मिल रहा है। रैली
में इतनी भीड़ इसकी गवाही दे रहे हैं। राज्य में 27 फरवरी को चुनाव और 2 मार्च
को इसका परिणाम आएगा। इसको लेकर आए दिन सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर
निशाना साध रहे हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)