- Back to Home »
- Discussion »
- पहली तारीख देगी खुशी या गम 1 जून 2023 से बदलेंगे कुछ नियम
Posted by : achhiduniya
31 May 2023
नए
महीने की शुरुआत में ही गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों
में बदलाव देखने को भी मिल सकता है। 1 जून से ईपीएफओ के नियमों में
बदलाव होगा। अब पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा। गोल्ड की
हॉलमार्किंग से जुड़े नए नियम भी 1 जून से लागू होंगे। अब सोना
खरीदने और बेचने के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग की काफी जरूरत होगी। इसके बिना सोना
नहीं खरीद सकते। 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा से चेक
पेमेंट का तरीका बदल जाएगा। नए नियमों के तहत अगर चेक में दर्ज अमाउंट ज्यादा
है
तो इसकी जानकारी पहले बैंक को देनी होगी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में
1 जून
2023 से
बढ़ोतरी देखी जाएगी, क्योंकि सरकार ने FAME-II (भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण का तेजी से
अपनाने) योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है, जो
कि 1 जून
2023 को
या इसके बाद से पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू है। परिवर्तनों के
अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए डिमांड इंसेंटिव 10,000 रुपये
प्रति kWh होगा।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा वर्तमान में वाहनों के
एक्स-फैक्ट्री मूल्य के 40 प्रतिशत से 15 प्रतिशत
होगी।