- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- कैसे जाने कुंडली में राहु ग्रह है खराब लक्षण व उपाए...?
Posted by : achhiduniya
31 May 2023
ज्योतिष
शास्त्र में अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति सही नहीं है, तो व्यक्ति को पेट से
संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ व्यक्ति के अपने
आप ही नाखून टूटने लग जाते हैं और उसे शारीरिक, मानसिक परेशानियों का सामना
करना पड़ता है। अगर राहु की स्थिति खराब है,तो व्यक्ति को डिप्रेशन
जैसी गंभीर परेशानियां होती है। सेहत ठीक न होने की वजह से वह मानसिक तनाव में भी
पड़ जाता है और बीमारियों में खूब पैसा खर्च करता है। जिससे उसे आर्थिक समस्याएं
भी झेलनी पड़ती है।
कुंडली में राहु की स्थिति ठीक नहीं है, तो व्यक्ति को आर्थिक
नुकसान,
मानसिक
तनाव और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसे कई रोग भी झेलने
पड़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राहु के खराब होने से व्यक्ति को
डिप्रेशन,
बाल
झड़ना,
मानसिक
तनाव,
नाखुन
टूटना जैसे कई समस्याएं झेलनी पड़ती है। इसलिए कुंडली में राहु की स्थिति को मजबूत
करना बेहद जरूरी है। कुंडली में राहु की स्थिति
को मजबूत करने के लिए सरस्वती मां और हनुमान जी की पूजा करें।
सिर में चोटी वाले जगह पर
बाल बांधकर रखें। जौ या अनाज को दूध में धोकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। सोते समय सिर के पास किसी पात्र में जल भरकर रखें और
सुबह किसी पेड़ में डाल दें। ऐसा 43 दिनों तक करें। कुत्ते को रोटी खिलाएं। राहु को क्रुर और कूटनीति का
सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है। जो कई कड़े संघर्ष करने के बाद व्यक्ति को सफलता
प्रदान करता है।