- Back to Home »
- Politics »
- बिजली,यात्रा फ्री के बाद काँग्रेस का 100-100 गज के प्लाट फ्री ऑफर जाने और भी लोक लुभावने वाले चुनावी वादे..
बिजली,यात्रा फ्री के बाद काँग्रेस का 100-100 गज के प्लाट फ्री ऑफर जाने और भी लोक लुभावने वाले चुनावी वादे..
Posted by : achhiduniya
21 May 2023
जींद की पुरानी अनाज मंडी में हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनता के बीच वादों की झड़ी लगा
दी,उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हरियाणा में 2024 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो
वो 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर
देंगे, 300
यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, इसके अलावा 2,00,000
खाली पड़े सरकारी
पदों पर पक्की
भर्ती की जाएगी। बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए हर महीने कर दी जाएगी।
पुरानी पेंशन योजना भी लागू होगी। गरीब
परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट दिए जाएंगे।
https://twitter.com/i/status/1659904274569240576
.jpg)
.jpg)