- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकंड का रामचरितमानस संगीत [गाना]..
Posted by : achhiduniya
25 May 2023
वाराणसी के रहने
वाले डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने करीब 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकंड
में रामचरितमानस को गाया और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस तरह आधिकारिक तौर
पर रामचरितमानस दुनिया का सबसे लंबा गाना बन गया है। जगदीश पिल्लई ने 15 हजार चौपाइयों को संगीत से सजाकर उसको दुनिया का
सबसे लंबा गाना बना दिया। उनको बधाई देने उत्तर प्रदेश सरकार के
मंत्री दयाशंकर
मिश्रा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद भी रामचरितमानस के इस गीत को सुना। गौरतलब है कि पेशे से जगदीश पिल्लई रिसर्चर और लेखक हैं।
वह पहले भी कई फील्ड्स में विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं,लेकिन ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
जरा खास है। उन्होंने 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकंड रामचरितमानस
का गाना बना लिया है, जिसके बाद यह दुनिया का सबसे लंबा गाना बन गया है।
गिनीज बुक की भी इस पर मुहर लग गई है। अब तक
सबसे लंबे गाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एक म्यूजिक बैंड के नाम था, जो 115 घंटे और 45 मिनट का
था। इसी रिकॉर्ड को डॉ पिल्लई ने तोड़ दिया है।