- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आखिर क्यों भड़की ममता बनर्जी 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' पर भेजा नोटिस..?
Posted by : achhiduniya
26 May 2023
फिल्म
के ट्रेलर को देखकर ये साफ है की फिल्म पूरी तरह से ममता बनर्जी सरकार पर फोकस कर
रही है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही CAA और NRC का
जिक्र हो रहा है। फिल्म में हिंदुओं के साथ हुए अन्याय की कहानी दिखाई जा रही है।
फिल्म में रोहिंग्या और कट्टरपंथी समुदायों का भी जिक्र किया गया है। पूरी कहानी रोहिंग्या समुदाय को
गलत तरीके से बसाए जाने की कहानी दिखाई गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की तुलना
कश्मीर से की जा रही है। फिल्म में ममता बनर्जी के किरदार को विलन की तरह
दिखाया
गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि हिंदुओं के साथ लगातार पश्चिम बंगाल
में ममता बनर्जी सरकार अन्याय कर रही है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही डिस्क्लेमर दिया गया है, जिसमें लिखा है, 'इस फिल्म/ट्रेलर में प्रदर्शित सभी
घटनाएं और तथ्य सत्य घटनाओं पर आधारित हैं। फिल्म का उद्देश्य किसी भी जाति, धर्म अथवा समूह की भावनाओं को आहत
करने का नहीं है। फिल्म का उद्देश्य जन जागरण है। हम किसी व्यक्ति विशेष की
भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं रखते। हिन्दी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट
बंगाल
का ट्रेलर
रिलीज हो गया। फिल्म के निर्देशक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने लीगल नोटिस दिया