- Back to Home »
- Politics »
- क्या है 2024 बीजेपी की A.B.C.रणनीति जिस की हो रही तैयारी..?
Posted by : achhiduniya
26 May 2023
भाजपा आलाकमान में अगले आठ महीने तक जमीन पर काम करने
का निर्देश जारी कर दिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि हर गांव में
बीजेपी का झंडा हो। 30 मई को बीजेपी के महासंपर्क अभियान से ही इनका काम
शुरू हो जाएगा। इसी तरह के क्लस्टर देश भर की लोकसभा सीटों पर बनाए गए हैं। केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को दावा किया का विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में
अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अगले साल 300 से अधिक सीटों के
साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी का दर्जा खो दिया है
और लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटों की संख्या को भी सुरक्षित नहीं कर
पाएगी। 2024 के लोकसभा चुनावों
को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है। मिशन यूपी के तहत राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों को 3-5 लोकसभा सीटों के
क्लस्टर में बांटा गया है। इसमें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। नेताओं
को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है। ये जिम्मेदारी भी दूसरे राज्यों के नेताओं को
दी गई है। नेताओं की तीन श्रेणियां बनाई
गई हैं:- A, B और C. A श्रेणी में
राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल
हैं। B श्रेणी में वरिष्ठ
नेता और दूसरे राज्यों के सांसद हैं, जबकि C श्रेणी में स्थानीय
नेताओं को रखा गया है। अभियान को पूरा करने के लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी को
बांटा गया है। ग्रुप-सी जमीन पर काम करेगा और पार्टी के