- Back to Home »
- Property / Investment »
- 5,000 और 10,000 रुपये के नोट लाने का प्रस्ताव दिया था..RBI पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने
Posted by : achhiduniya
24 May 2023
8 नवंबर 2016 में हुए नोटबंदी और
2000 रुपये के नोट लॉन्च होने से पहले 10,000 रुपये के नोट लाने के विचार पर
विवाद हो चुका है। पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन
ने इससे पहले 5,000 और 10,000 रुपये के नोट लाने के सुझाव दिए थे। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के
अनुसार, RBI द्वारा पब्लिक अकाउंट कमिटी को दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने
अक्टूबर 2014 में ऐसा करने का सुझाव दिया था। उस समय
10,000 के नोट को लाने के पीछे का कारण 1000 रुपये के नोट का मूल्य महंगाई
से कम होना बताया
गया था। इसके 18 महीने बाद मई 2016 में सरकार ने RBI को 2000 रुपये के नोट पेश करने के अपने
निर्णय के बारे में बताया। उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था
कि सरकार ने 5,000 और 10,000 रुपये के नोट लाने की सिफारिश को स्वीकार नहीं किया। बाद में पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि जालसाजी के डर से
बड़े नोटों को चलन में रखना मुश्किल है। सितंबर 2015 में उन्होंने इस बात को लेकर
चिंता जाहिर की थी कि अगर हम बहुत बड़े नोट बनाते हैं तो फर्जीवाड़ा होगा।