- Back to Home »
- Crime / Sex , Discussion »
- त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश करने वाले मुस्लिम युवकों का है आपराधिक रिकॉर्ड.. आचार्य तुषार भोसले
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश करने वाले मुस्लिम युवकों का है आपराधिक रिकॉर्ड.. आचार्य तुषार भोसले
Posted by : achhiduniya
24 May 2023
महाराष्ट्र बीजेपी के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के संयोजक
आचार्य तुषार भोसले ने सोमवार को नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कुछ
मुस्लिम युवकों के जबरन प्रवेश की कोशिश के पूरे विवाद को नया मोड़ देते हुए कहा
कि इन युवकों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं। भोसले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ
दस्तावेज दिखाए, ने कहा, एक नाबालिग हिंदू लड़की के यौन उत्पीड़न के लिए 2018 के पॉस्को के तहत एक
मामले में आरोपी सलमान अकील सय्यद ने गलत तरीके से दावा करने के लिए एक पुराना
वीडियो जारी किया कि मंदिर में एक मंदिर के अंदर मुसलमानों द्वारा अगरबत्ती जलाने
की परंपरा है। मंदिर में या प्रवेश
द्वार पर चंदन की धूप चढ़ाने की परंपरा नहीं है।
संजय राउत को सबूत देना चाहिए कि 100 साल पुरानी परंपरा
है। प्रवेश का प्रयास करने वाले 4 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया
गया है। इनमें सलमान अकील सैयद का क्रिमिनल बैकग्राउंड है। उसके खिलाफ नासिक में
एक नाबालिग हिंदू लड़की का शारीरिक शोषण करने के आरोप में 'पोस्को' और 354 का मामला दर्ज किया
गया है। समस्त जानकारी गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा गठित एसआईटी को सौंपेंगे
और सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। हमारे मंदिरों का अपमान कतई
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, मंदिर में जबरन घुसने की ताजा
कोशिश में शामिल अन्य लोगों का भी गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें से कुछ नशीले
पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े मामलों में शामिल हैं