- Back to Home »
- State News »
- तोंदू पुलिसवाले भेजे गए पुलिस लाईन, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के आदेशानुसर....
Posted by : achhiduniya
19 May 2023
हरियाणा
पुलिस की फिटनेस को सुधारने में जुटे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध
में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद को लिखित आदेश जारी कर दिए। इस आदेश में कहा गया है
कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए। वहां
वे व्यायाम करके अपना वजन कम कर फिर से थानों में ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे। विज ने
कहा कि
राज्य में कानून-व्यवस्था
दुरुस्त करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों का फिट रहना बहुत जरूरी
है। देखने में आया है कि कई पुलिसकर्मियों की तोंद निकल आई है और वह समय के साथ
बढ़ती ही जा रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर उन्हें व्यायाम
कर खुद को फिट करने के लिए कहा गया है। गृहमंत्री विज के आदेश पर ऐसे पुलिस वालों को पुलिस लाईन में
ड्यूटी करवा कर फिट करने के आदेश में कहा गया है कि पूरी तरह फिट होने के बाद ही
उन्हें थाने और चौकियों पर तैनाती मिलेगी।