- Back to Home »
- Tours / Travels »
- रेलवे के इस डिब्बे में यात्रा की तो सीधे पहुंचेंगे जेल
Posted by : achhiduniya
21 May 2023
आपने
कई बार रेलयात्रा की होगी,लेकिन क्या जानते है की रेल के इस डिब्बे की यात्रा आपको सीधे जेल भी भिजवा सकती है। यात्रियों की
सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कई श्रेणियां बनाई हुई
हैं।यात्री अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से इनमें सफर कर सकते हैं।आप सभी जानते ही
हैं कि रेल का सफर काफी आरामदायक होता है। ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कैटेगरी के कोच देखने को मिलते हैं। इतने
बड़े नेटवर्क को सुचारु रुप से चलाने के लिए रेलवे ने कुछ नियम बनाए हुए हैं। वैसे
तो आपको उसी डिब्बे में सफर
करना चाहिए, जिसका आपने टिकट
लिया हुआ है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में एक ऐसा डिब्बा भी होता है,जिसमें
अगर आप भूलकर भी चढ़ जाते हैं तो इसके लिए आपको जेल तक हो सकती है? रेलवे में एक ऐसा कोच भी है, जिससे सफर करना किसी को भी मंहगा पड़ सकता है। दरअसल
वोडिब्बाPantry Car होताहै। अगर कोई भी व्यक्ति
ट्रेन के पेंट्री कार कोच में सफर करते हुए पाया जाता है तो उसे जेल तक हो सकती है
और जुर्माना भी लग सकता है। रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन की पेंट्री कार में कोई भी यात्री सफर नहीं कर सकता
है। अगर कोई यात्री ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्रवाई की जाती है।