- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी से बेटी बचाओ,राज्याभिषेक पूरा हुआ- अहंकारी राजा सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़..राहुल गांधी
बीजेपी से बेटी बचाओ,राज्याभिषेक पूरा हुआ- अहंकारी राजा सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़..राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
28 May 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष और बीजेपी सरकार के
बीच पिछले कई दिनों से रार ठनी हुई है। विपक्ष
चाहता था कि नई संसद का उद्धाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ना होकर राष्ट्रपति
द्रौपदी मूर्मू के हाथों से हो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट करके जंतर-मंतर पर
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आवाज उठाई। गांधी ने कहा,राज्याभिषेक पूरा हुआ- अहंकारी
राजा सड़कों पर कुचल रहा जनता की
आवाज़।
विपक्ष की 19 पार्टियों ने साझा बयान जारी करके नए संसद भवन के
उद्घाटन समारोह से दूरी बनाए रखी। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में जंतर-मंतर पर बीजेपी
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों की एक छोटी सी
क्लिप भी शेयर की है। क्लिप में राहुल गांधी ने महिला पहलवानों की गिरफ्तारी
को गलत बताते हुए कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नया नारा है,लेकिन बेटी किससे बचाओ, बीजेपी
से बचाओ। गौरतलब है की पीएम मोदी ने रविवार (28 मई) को संसद के नवनिर्मित भवन
का उद्घाटन किया।