- Back to Home »
- Tours / Travels »
- तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए भारत में प्राइवेट ट्रेन शुरू..जाने रूट और किराया.. ?
Posted by : achhiduniya
28 May 2023
इंडियन रेलवे का
नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे की तरफ से रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई जाती
है,जिसमें रोजाना लाखों यात्री सफर
करते हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से अमृत
भारत स्टेशन योजना भी शुरू
किया गया है, जिसके तहत 1000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को
हाईटेक किया जाना है। भारत में ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि यहां
प्राइवेट ट्रेन भी चलती है। भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का नाम भारत गौरव
एक्सप्रेस है। इसकी शुरुआत भारत गौरव स्कीम के तहत 2021 में लान्च
किया गया था। इस ट्रेन को लीज पर लेकर टूरिस्टों
के लिए चलाया जाता है। इस ट्रेन का विशेष डिजाइन के तहत तैयार किया है, जिसके अंदर कॉमन रूम में
सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में विशेष पेट्री कार भी है। इस
ट्रेन के बाहर की चित्रकारी से देश की संस्कृति झलकती है। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर
दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाती है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तमाम प्रमुख
जगहों की सैर कराई जाती है। 20 दिन के
बाद यह ट्रेन वापस दिल्ली आती है। 1500 यात्रियों
की क्षमता वाले इस ट्रेन में सुरक्षा के खास इंतजाम है। देश की पहली प्राइवेट
ट्रेन को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना गया था। इस ट्रेन को चलाने का
उद्देश्य यात्रियों को भारत के धरोहरों से अवगत कराना है। रूट के हिसाब से इस
ट्रेन का किराया फिक्स किया गया है।