- Back to Home »
- International News »
- भारत के खिलाफ षड्यंत्रकारी पाकितान की काली करतूत का हुआ पर्दाफाश
Posted by : achhiduniya
19 May 2023
श्रीनगर
में 22 से
24 मई
तक जी-20 देशों
की बड़ी बैठक हो रही है। इसमें भारत दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को कश्मीर
में विकास और अमन-चैन दिखाएगा। दुनिया के सामने भारत की वाहवाही हो, ये
बात पाकिस्तान को पच नहीं रही है। यही वजह है कि उसने दुनिया के अलग-अलग देशों में
अपने दूतावासों को साजिश का टूलकिट भेजा है। टूलकिल वाले प्लान को अंजाम तक
पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने स्टैंड विद कश्मीर नाम से एक वेबसाइट बनाई और इस
टूलकिट को इस पर अपलोड कर दिया। इस टूलकिल में
हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने का
पूरा फॉर्मूला दिया गया है। आठ पन्नों की इस टूलकिट में
हैरान करने वाली बात माफिया अतीक अहमद का जिक्र है। सेना और सियासत का संघर्ष और
कंगाली के चलते पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात है,लेकिन भारत से नफरत की सनक ऐसी है जो पाकिस्तान छोड़ने को
तैयार नहीं है। भारत के खिलाफ साजिश का टूलकिट लॉन्च कर पाकिस्तान ने एक बार फिर
इसका सबूत दे दिया है। अपने देश की चिंता करने की जगह पाकिस्तानी नेता भारत को
बर्बाद करने के सपने में सारा वक्त लगाते हैं। भारत इस साल जी-20 की
अध्यक्षता कर रहा है तो पाकिस्तान की पूरी कोशिश इसे नुकसान