- Back to Home »
- Property / Investment »
- RBI देगा सरकार को 87,416 करोड़ रुपये लाभांश की संजीवनी.....
Posted by : achhiduniya
19 May 2023
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष2 023-24 में भारतीय रिजर्व बैंक सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाभांश
48,000 करोड़ रुपये मिलने कीउम्मीद जताई है।उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने मई, 2022 में हुई अपनी बैठक के बाद सरकार के लिए 30,307 करोड़ रुपये के लाभांश
भुगतान को मंजूरी दे दी थी।बजट दस्तावेज केअनुसार, वित्तवर्ष 2022-23 के लिए भी सरकारी उद्यमों और अन्य निवेशों से लाभांश 43,000 करोड़ रुपये आंका गया है।जब कि बजट अनुमान 40,000 करोड़ रुपये था। कुल लाभांश संग्रह अगले वित्तवर्ष में
1,15,820 करोड़ रुपये रहने काअनुमान है जो 2022-23 के संशोधित अनुमान में 1,08,592 करोड़ रुपये है। भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को 2022-23 के लिये 87,416 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।यह इसके पहले वित्तवर्ष के लाभांश भुगतान के मुकबले करीब तिगुना है। वित्तवर्ष 2021-22 में लाभांश भुगतान 30,307 करोड़ रुपये था। गवर्नर शक्तिकांतदास की अध्यक्षता में हुई आरबी आई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 602 वीं बैठक में लाभांश भुगतान का निर्णय लिया गया। निदेशक मंडल ने किसी तरह की आपातस्थिति से निपटने के लिये आकस्मिक
जोखिम बफर को छह प्रतिशत रखने का फैसला करते हुए लेखावर्ष 2022-23 के लिये अधिशेष के रूप में 87,416 करोड़ रुपये