- Back to Home »
- Politics »
- भगवान को भी मेनेजमेंट सीखा देंगे मोदी राहुल गांधी का पीएम पर कटाक्ष...
Posted by : achhiduniya
31 May 2023
अमेरिका
के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल
के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो
यात्रा का जिक्र करते हुए देश की राजनीति के बारे में बात की और भारतीय जनता
पार्टी समेत आरएसएस पर कड़ा प्रहार किया। राहुल ने कहा, कांग्रेस
के साथ अच्छी बात ये है कि हम सबके साथ हैं। कोई आकर कुछ बोलना चाहता है तो हम उसे
सुनते हैं। हम गुस्सा नहीं होते ये हमारा नेचर है। सैन फ्रांसिस्को में सामुदायिक कार्यक्रम
में राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के लिए अपनी पार्टी के आह्वान को
दोहराया। उन्होंने कहा कि यह समाज के "एक्स-रे" की तरह होगा, जो जातिगत
भेदभाव की सीमा को प्रकट करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि न्याय और मनरेगा जैसी योजनाएं गरीबों को आर्थिक न्याय
दिलाने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा, राजनीति
के लिए जिन संसाधनों की जरूरत पड़ती है उन्हें ये नियंत्रित कर रहे हैं। इसी के
साथ राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर
तंज कसा। उन्होंने कहा, देश में कुछ ऐसे लोग हैं
जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं। भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वो भगवान के
साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं। राहुल ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए
कहा, मुझे
लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं। मोदी जी को अगर भगवान के साथ
बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। सही? केंद्रीय
मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के विदेश में दिये गए बयान पर कहा, राहुल गांधी
जी की हर विदेश यात्रा भारत
का अपमान करने में कहीं पीछे नहीं रहती है और इस बार की प्रायोजित, ये विदेश यात्रा भी उसी दिशा में है, जहां वह अपमान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी जी का करना चाहते हैं, लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हटते हैं। आज राहुल गांधी
विदेशों में जाकर भारत, भारतीयों और भारतीयता को अपमानित करते हैं,बदनाम करते हैं और कीचड़ उछालते हैं। ये
देश को कभी स्वीकार नहीं होगा।