- Back to Home »
- Job / Education »
- 10वीं/12वीं पास युवा ITI कर बना सकते है बेहतरीन करियर..
Posted by : achhiduniya
08 June 2023
ITI [इंडस्ट्रियल ट्रेनिग इंस्टीट्यूट] करने के बाद रोजगार की असीम संभावनाएं खुल जाती हैं। ITI करने के बाद युवा ऑटो सेक्टर्स में नौकरी का रास्ता आसानी
से खोज सकते हैं। मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई
जैसी कई कंपनियां करियर बना सकते हैं। इसके अलावा घरेलू इलेक्ट्रानिक एप्लाएंस
बनाने वाली कंपनियां भी ऐसी तकनीकि शिक्षा रखने वालों को प्राथमिकता देती हैं। कई
कंपनियों में सर्विस इंजीनियर बनने के लिए ये पढ़ाई आपके काम आ सकती है। आप भेल, सेल, गेल, एनटीपीसी
जैसे संस्थानो में भी करियर बना सकते हैं। ITI का कोर्स करने और अपना प्रशिक्षण पूरा
करने के बाद आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। आप खुद का काम भी शुरू कर सकते
हैं। आप
अपना बिजनेस करके कई अन्य लोगों को रोजगार दे सकते हैं। इस कोर्स के दौरान आपको
स्टार्टअप के बारे में भी पढ़ाया जाता है। ऐसे में ITI
पास अभ्यर्थियों को सामान्य 10वीं या 12वीं करने वाले छात्रों की तुलना में पहले नौकरी का अवसर
मिल जाता है। युवाओं को 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद इस डिप्लोमा को कर लेना
चाहिए। इससे भविष्य में रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं। आईटीआई डिप्लोमा धारकों को केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार में
नौकरी हासिल करने का अवसर मिल सकता है। ऐसे
क्षेत्रों की बात करें तो भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, पीडब्ल्यूडी सिचाई विभाग, टेक्निकल एजुकेशन
डिपार्टमेंट, जैसी सरकारी नौकरी के लिए आपको आसानी से मौका मिल
सकता है।
दरअसल समय-समय पर इन विभागों की ओर से ITI डिप्लोमाधारियों के लिए नौकरियां निकालीं जाती रहती हैं। इसके अलावा अगर आपने आईटीआई किया है तो आपको पुलिस विभाग में भी नौकरी मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई राज्यों में आईटीआई अभ्यर्थियों को भी टेक्निकल विभाग में हायर किया जाता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)