- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- 'आंख मारने' वाले सीन का राज खोला प्रिया प्रकाश वारियर ने..
Posted by : achhiduniya
08 June 2023
उमर लुलु ने इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश वारियर की
अलग अलग इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की, जो उनके अभी के
बयान से अलग है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और
लिखा, बेचारा बच्चा 5 साल के लिए भूल
गया। प्रिया प्रकाश वारियर निर्देशक ओमर लूलू की फिल्म ओरु अदार लव में 'आंख मारने' वाले सीन से
रातोंरात फेमस हो गई थी। दस सेकंड के इस क्लिप में उन्होंने आंखों के इशारों से
यंगस्टर्स को अपना दीवाना बना दिया था। वह इतनी लोकप्रिय हो गई थी कि फिल्म में
माणिक्य
मलाराया मूवी गाने में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें विंक ब्यूटी के रूप
में जाना जाने लगा। अब कई सालों के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि ये विंक मारने
वाला आइडिया किसका था। एक्ट्रेस ने दावा
किया कि फिल्म के लिए आंख मारने का आइडिया उन्होंने ही दिया था। ये बात सुनकर फिल्म के निर्देशक ने उनके दावों
को गलत करार दिया और उनकी याददाश्त का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने अच्छी याददाश्त
के लिए सुझाई गई दवाओं में से एक पोस्ट ये भी लिखा और कहा,यह मेरी फिल्म में आया और कई लोगों को डेडिकेटिड है, जिन्होंने बाद
में अपनी याददाश्त खो दी।
निर्देशक ने सुझाव दिया कि प्रिया को अच्छी याददाश्त के
लिए आयुर्वेदिक दवा वल्ल्यचंदानादी लेनी चाहिए और कहा कि यह विंक वाला उनका खुद का आइडिया था ये बात
उन्होंने पांच साल पहले किसी इंटरव्यू में भी बोली थी।