- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- आखिर क्यू 14 FDC दवाइयों की निर्माण, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाई भारत सरकार ने..?
Posted by : achhiduniya
04 June 2023
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्सपर्ट पैनल बनाकर गठित कर
सुझाव मांगे थे। पैनल की ओर से सरकार को दी गई सिफारिश में कहा गया कि इस FDC में शामिल
घटको का कोई थेरोपेटिक औचित्य नहीं है और FDC [फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन] इंसानों के लिए जोखिम पैदा
कर सकता है, इसलिए लोगों के हित में इस FDC के निर्माण, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाना जरूरी है। भारत
सरकार पैनल की सिफारिशों के आधार पर इन 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा
दिया है। FDC में एक तय
अनुपात में दो या तीन केमिकल्स का कॉम्बिनेशन होता है। जैसे आपको
बुखार है, तो आप सामान्य
तौर पर मेडिकल स्टोर से जो बुखार की दवा लेते हैं, उसमें सिर्फ बुखार की दवा नहीं
होती है, उसमें बदन
दर्द, जुखाम या
खांसी के भी केमिकल एक तय अनुपात में होते हैं। जिसकी जरूरत आपको नहीं होती, जो आपके शरीर
को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अब सरकार ने 14 FDC [फिक्स्ड डोज
कॉम्बिनेशन] दवाओं पर रोक लगा दी है,यानी मल्टीपल कॉम्बिनेश वाली ये दवाएं अब
मार्केट में नहीं बिकेंगी। इसमें बुखार, बदनदर्द जैसी कॉमन दवाएं शामिल हैं, जो बड़ी आसानी
से मेडिकल स्टोर्स पर मिल जाती हैं। ये बैन तुरंत लागू हो चुका है। सरकार ने इसके
लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था।
दवाओं के जिन कॉम्बिनेशन को बैन किया गया उसमें
खांसी, इंफेक्शन, बदनदर्द, बुखार और
जुकाम की दवाएं शामिल हैं। जो आसानी से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती थीं, इन FDC दवाओं पर बैन
के बाद दवाओं के कॉम्बिनेशन में बदलाव आएगा, यानी बुखार की दवा में सिर्फ बुखार के ही केमिकल्स
होंगे मल्टीपल इंग्रीडिएंट्स नहीं होंगे।