- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- 9 साल 2 फीसदी काम रेल दुर्घटनाओ पर असंवेदनशील है सरकार.. “आप” का आरोप
Posted by : achhiduniya
04 June 2023
आम आदमी पार्टी के सांसद और रेलवे कमेटी के मेंबर
संदीप पाठक ने इस दुर्घटना
पर दुख जताते हुए सरकार पर निशाना साधा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि
सरकार के एजेंडे में सुरक्षा है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मैं रेलवे कमेटी का
सदस्य हूं। कमेटी की पिछली बैठक में मैंने सुरक्षा का मुद्दा उठाया था, लेकिन सरकार का पूरा
ध्यान पीआर और दिखावे पर है।आप सांसद ने
कहा कि ट्रेन की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण एंटी-कोलिजन डिवाइस होता है, जो दो
ट्रेनों को टकराने से रोकने के लिए सबसे ज़रूरी होता है। उन्हेांने कहा कि देश में 65 हजार
किमी का रेलवे ट्रैक है, लेकिन अभी तक करीब 1400 किमी
ट्रैक पर ही यह डिवाइस लगी है।
उन्होंने कहा कि 9 साल के
मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ दो फीसदी काम हुआ है, इसका
मतलब है कि पूरा काम कंप्लीट होने में 400 साल से ज्यादा लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेन के हिसाब से
देखें तो हमारे देश में क़रीब 23 हजार ट्रेन हैं, लेकिन
हमें सूचना मिली है कि सिर्फ 65 ट्रेनों पर ही यह डिवाइस लगा हुआ है। पाठक ने कहा कि 2014 में
सरकार ने कहा था कि सभी रेल नेटवर्क पर एंटी कोलिजन डिवाइस लगाया जाएगा, लेकिन
इसका कोई ब्यौरा नहीं है कि अभी तक कितनी डिवाइस लगाई गई है।