- Back to Home »
- State News »
- महिला बटालियन की स्थापना के तहत यूपी पुलिस भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी अनिवार्य..UP-CM
Posted by : achhiduniya
23 June 2023
उत्तर
प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम
में कहा कि साल 2017 तक
यूपी पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हजार थी, इस समय यह संख्या 40 हजार है। सिर्फ 6 सालों
में ये संख्या 4
गुना हो गई है। हा यूपी पुलिस कास्टेबल के
52699 पदों
और सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जल्द जारी
किया जाएगा। यूपी सरकार ने कहा कि ये नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक जारी होगा।
अभियान को गति देते हुए गोरखपुर में पीएसी की महिला बटालियन की स्थापना तेजी से की
जा रही है। समारोह के दौरान योगी ने डेढ़ हजार जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि
बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई
तक की, किसी को चिंता नहीं करनी
है। वहीं सीएम ने आगे कहा कि दहेज कुप्रथा के खिलाफ सामूहिक विवाह योजना सकारात्मक
अभियाना है। इस अभियान में पूरे समाज को एक साथ होना चाहिए। सीएम योगी ने बताया कि
सरकार ने पिछले 6 सालों में दो लाख से ज्यादा शादियां
करवाईं है। यूपी
के पुलिस भर्ती में 20 फीसदी
महिलाओं की हिस्सेदारी अनिवार्य कर दी गई है। यूपी में सीएम योगी ने कहा कि डबल
इंजन सरकार महिला सुरक्षा, सम्मान
व सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएसी
बटालियन में महिलाओं को भी जगह मिलेगी। इसके लिए महिला बटालियन की स्थापना की जा
रही है।