- Back to Home »
- Property / Investment »
- 2,000 रुपये नोट वापसी से धार्मिक स्थानों व मंदिर में बड़ा दान..
Posted by : achhiduniya
12 June 2023
रिजर्व बैंक द्वारा 2000/- के नोट
बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक जमा या
बदला जा सकता है। नोट बदलने से खुद को आजादी
दिलाने के लिए उसका इस्तेमाल मंदिर में चढ़ावा के तौर पर करने लगे। इसका परिणाम यह
हुआ कि मंदिरों में नोटों का अंबार लग गया। बता दें कि 2,000 के करेंसी
नोटों को चलन से वापस लेने के आरबीआई के फैसले के बाद राज्य के मंदिरों में 2,000 रुपये के नोट
काफी मात्रा में प्राप्त हो रहे हैं।धर्मस्व
विभाग ने मंदिरों को श्रद्धालुओं से 2,000 के
नोट स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने हमें बैंकों में 2,000 के नोट जमा करने के लिए आरबीआई
के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। मंदिर के
काउंटरों पर सेवा टिकट, पूजा सामग्री और प्रसाद खरीदने
वाले भक्त 2,000 के नोटों का
उपयोग कर रहे हैं। हम उन्हें हतोत्साहित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आरबीआई ने 2000 के नोट जमा करने के लिए सितंबर
अंत तक का समय दिया है।