- Back to Home »
- Discussion »
- सिंधियों से माफी मांगी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने,जाने क्या है मामला..?
Posted by : achhiduniya
12 June 2023
पाकिस्तान की सिंधी भाषा बोलने वाले लोगो ने अब दिग्गज
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बायान को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि ये बयान गलत
है। उन्होंने लोगों को अधूरी जानकारी दी है। लोग इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर
आलोचना कर रहे हैं। नसीरुद्दीन
शाह हाल ही में दिए एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान
की पूरी सिंधी भाषी आबादी से माफी मांगी है। अपने नए फेसबुक पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह
ने अपने बयान पर माफी मांगी है। असल मे शाह को एक इंटरव्यू में दिए गए बयान
को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में अब सिंधी भाषा
नहीं बोली जाती। इस
बात
पर सिंधी भाषी भड़क गए और एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगागे, जिसके बाद नसीरुद्दीन
शाह ने पाकिस्तान के
सिंधियों से माफी मांगी है।
एक्टर ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगते हुए कैप्शन
लिखा है- ओके ओके, मैं
पाकिस्तान की पूरी सिंधी भाषी आबादी से माफी मांगता हूं, जो मुझे लगता है कि मेरी गलत
राय से बहुत आहत हैं। मैं मानता हूं कि मुझे गलत जानकारी थी, लेकिन क्या इसके लिए मुझे सूली
पर चढ़ाना जरूरी है?