- Back to Home »
- State News »
- 40 हजार करोड़ मिड दे मिल के नाम पर सांप वाले चावल कीड़े वाली खिचड़ी खिलाई जा रही.. प्रशांत किशोर का बिहार नीतीश सरकार पर प्रहार..
40 हजार करोड़ मिड दे मिल के नाम पर सांप वाले चावल कीड़े वाली खिचड़ी खिलाई जा रही.. प्रशांत किशोर का बिहार नीतीश सरकार पर प्रहार..
Posted by : achhiduniya
03 June 2023
पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के नरवल-बरवल पंचायत स्थित सरकारी
स्कूल में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने से 125
बच्चे बीमार पड़ गए। इससे पहले सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र
के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को मिड डे मील खाने से करीब 45 छात्र बीमार हो गए थे। अररिया में मिड डे मील में सांप मिल चुका है। बिहार में इन दिनों इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही हैं। वहीं इसको लेकर
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। प्रशांत ने कहा
कि बिहार में पढ़ाई के लिए पैसे खर्च नहीं किए जा रहे हैं। आज बिहार जैसे गरीब
राज्य में हर साल 40 हजार
करोड़ रुपये शिक्षा बजट के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं। इस 40 हजार
करोड़ रुपये में आपके
बच्चों को कीड़े वाली खिचड़ी और साइकिल के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है। प्रशांत
किशोर ने लोगों से कहा कि अगर आपके बच्चे स्कूलों में कीड़े वाली खिचड़ी खाएंगे और
पढ़ाई नहीं करेंगे और फिर मजदूर ही तो बनेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि एक बार फिर
से बिहार के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। बिहार में शिक्षा
व्यवस्था की बदतर स्थिति भले ही इस तरह की घटनाओं के होने के बाद उजागर हो रही है।
आज सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है बल्कि बच्चों को कीड़े वाली खिचड़ी
खिलाई जा रही है। आज स्कूलों में बच्चों को कोई सुविधा भी नहीं दी जा रही है।
आज
बिहार में ऐसे लोग भी हैं जो प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रहे
हैं। जो परिवार अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उनका भी भला
नहीं होने जा रहा है। आज आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा तो रहे हैं,मगर
इसके बाद आपको उन्हें सरकारी कॉलेजों में ही पढ़ाना होगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)