- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बिना यौन संबंध बनाए 5 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट बनी माँ,डॉक्टर भी नहीं खोल पाए रहस्य..?
Posted by : achhiduniya
13 June 2023
दुनिया कई अनसुलझे पहलुओ से भरी पड़ी है कइयों के तो रहस्यों
से आज तक पड़दा नहीं हट पाया। वहीं दक्षिण अमेरिका के
देश पेरू में एक पांच साल की बच्ची
ने एक नवजात को जन्म दिया था। जिस बच्ची के साथ यह किस्सा हुआ था, उसका नाम लीना मदीना
है। लीना का जन्म साल 1933 में पेरू में हुआ था। जब वो पांच साल की थीं, तब उनका पेट फूलने
लगा था। जब लीना की मां उन्हें डॉक्टर के पास ले गईं। तब डॉक्टर ने पेट फूलने का
कारण ट्यूमर बताया था। जब लाख दवाइयों और इलाज के बावजूद लीना का
पेट कम नहीं हुआ तो लीना के कुछ और बॉडी टेस्ट कराए गए। जब टेस्ट रिपोर्ट सामने आई
तो लीना का परिवार दंग रह गया। उन्हें पता चला कि
लीना 7 महीने की प्रेग्नेंट
हैं। अब हर कोई सोच में पड़ गया था कि एक 5 साल 7 महीने की बच्ची मां
कैसे बन सकती है? इसका जवाब तो डॉक्टर भी नहीं खोज पाए थे। चूंकि लीना
बहुत कम उम्र की थी और खुद एक बच्ची थीं, इसलिए उनको
प्रेग्नेंसी के दौरान लंबे समय तक हॉस्पिटल में ही रखा गया, ताकि इमरजेंसी की
स्थिति में तुरंत इलाज किया जा सके। लीना ने साल 1939 में ऑपरेशन से बच्चे
को जन्म दिया था। क्योंकि उस उम्र में नॉर्मल डिलीवरी करना लीना की जान को खतरे में
डालना था। लीना ने भले ही कम उम्र में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उनका बच्चा
एकदम हेल्दी पैदा हुआ था। उस दौर में इस प्रेग्नेंसी के खूब चर्चे थे।
लीना ने जिस नवजात को जन्म दिया था, उसे लीना के छोटे
भाई की तरह पाला गया। कुछ रिपोर्ट्स के
मुताबिक, लीना को प्रीकॉशियस
प्यूबर्टी नाम की दिक्कत थी। इस समस्या में शरीर के यौन अंगों
का विकास काफी तेजी से और उम्र से पहले ही हो जाता है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी
दावा किया गया कि लीना को 3 साल की उम्र से ही पीरियड्स होना शुरू हो गए थे। लीना
के साथ यौन संबंध बनाए किसने बनाए तब पुलिस को पिता पर
शक हुआ था, लेकिन कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगने की वजह से लीना के पिता को बेकसूर करार दिया
गया। यह सवाल आज भी रहस्य है कि लीना मां कैसे बनीं?