- Back to Home »
- Property / Investment »
- अमेजन दे रहा घर बैठे 50,000/- तक 2000/- के नोट बदलने का ऑफर..जाने कैसे..?
Posted by : achhiduniya
22 June 2023
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। इस नोट को 30 सितंबर तक बैंक खाते में जमा करना होगा या फिर उसे
बैंक में जाकर दूसरे नोट से बदला भी जा सकता है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बयान में कहा,अगर दुकानों पर भुगतान करने के लिए 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो चिंता ना करें। आप अपने
अगले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर पर हमारे एजेंट को वह नोट दे सकते हैं। अमेजन के ग्राहक अब कैश ऑन डिलीवरी सेवा के तहत अपना अमेजन
पे
खाता रिचार्ज करने के लिए 2,000 रुपये के नोट का
इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने 2,000 रुपये का नोट बदलने
में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि
ग्राहक अपने अमेजन पे खाते में एक महीने में 2,000 रुपये के नोट समेत अधिकतम 50,000 रुपये जमा कर सकेंगे। घर पर ही अमेजन पे को रिचार्ज करने की सुविधा मिलने
से ग्राहकों को 2,000 रुपये की राशि डिजिटल
लेनदेन के माध्यम से खर्च करने में मदद मिलेगी।