- Back to Home »
- Crime / Sex , National News »
- 72 हूरों वाली स्कीम खत्म,अब आतंकियों का सिर्फ खात्मा.. लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला
Posted by : achhiduniya
09 June 2023
लेफ्टिनेंट
जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कहा, पाकिस्तान के अंदरूनी हालत खराब है, लेकिन उसके बावजूद वो घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और
घुसपैठ के खिलाफ हमारी तैयारी है। हमारा पूरा सुरक्षा कवच बहुत जबरदस्त और मजबूत
है। उनका किसी भी तरह से अंदर आना और घुसपैठ करना लगभग नामुमकिन है। एंटी इनफिल्ट्रेशन
ग्रिड और मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा,आतंकियों के आंकड़ों की बात में नहीं करूंगा, लेकिन इस वक्त पाकिस्तान में
टेररिस्ट कैंप और लॉन्च पैड में आतंकियों की भरमार है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं।
ये लोग चाहते हैं कि घुसपैठ करवाए, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे। पाकिस्तान घुसपैठ ज्यादा से
ज्यादा करवाना चाहता है। इस मौसम में घुसपैठ करवा कर कश्मीर में शांति खत्म करने
की कोशिश है। हमने
आतंकियों के प्रयास को विफल किया कर दिया है। कश्मीर में जो
आतंकी हैं,
उनको भी बार-बार पूरी तरह
से घेरे में लेने की हमारी तैयारी है और बेकसूर लड़कों को गुमराह होने से हम बचा रहे हैं, जिनको आतंकी अपने जाल में ब्लैकमेल
करके फंसा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 72 हूरों का नैरेटिव दुश्मन की तरफ से इतना दमदार अब नहीं रह गया है, क्योंकि यहां पर युवाओं को
पाकिस्तान की असलियत पता लग गई है और लोगों को पता लग गया है इनको बहकाया गया है
और पाकिस्तान उनको गलत रास्तों पर ले गया। यहां के लोगों को पता लग गया है कि इसके
जरिए पाकिस्तान ने फायदा उठाया और इनको फंसाने के बाद वो खुद उनसे किनारा कर लेता
हैं।
पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकामयाब हो रही हैं। कश्मीर की अवाम ने अतंकवाद और आतंकवादियों को रिजेक्ट कर दिया है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर हर तरीके से और हर तरफ से सुरक्षा की तैयारी की गई है और हमारी तैयारी भी बिल्कुल ठीक चल रही है। उन्होंने कहा कि जॉइंट मीटिंग की गई है, जिसके लिए सभी सुरक्षा बलों और एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मीटिंग हुई। चुनौतियां हैं, लेकिन उनसे निपटने के लिए हम पूरी तरह से सक्षम हैं।