- Back to Home »
- Politics »
- AC कमरों में पार्टियां चलाने और फतवे निकालने वाला नहीं BJP खुद को खपाने वाले लोग हैं..PM Modi
Posted by : achhiduniya
27 June 2023
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं
मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और
महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता
हूं।प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप
सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब
सिर्फ दल ही नहीं, देश के
संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश
हित सर्वोपरि है, दल से
बड़ा देश है। उन्होंने कहा कि आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को
संबोधित कर
रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के
इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं
हुआ होगा, जितना
बड़ा आज यहां हो रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो एसी वाले
कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं
और फतवे निकालते रहते हैं। हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर
खुद को खपाने वाले लोग हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान भी मौजूद रहें। पीएम ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत उन्हें जीत का
मंत्र दिया।
इस दौरान पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा
राजनीतिक दल बनाने में बहुत
बड़ी भूमिका है। बीजपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने कहा कि 9 साल पहले भारत की
अर्थव्यवस्था 10वें
नंबर पर थी। आज आपके नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वें नंबर की
अर्थव्यवस्था बन गई है। हम सबको जानकर खुशी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अपने वक्तव्य में
कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो
गई है। उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र हो कर आए हैं।
अमेरिका में जिस तरीके से आपने चर्चा की
और जो समझौते हुए वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को आज एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। आपने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। आप पहले प्रधानमंत्री
हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला।