- Back to Home »
- Knowledge / Science , Property / Investment »
- कितनी बिजली कंज़्यूम करता है AC - एयर कंडीशन..
Posted by : achhiduniya
02 June 2023
एयर कंडीशन की जब
भी बात आती है तो सबसे पहले यही पूछा जाता है कि कितने टन का एसी है। वैसे तो टन
से मतबल वजन से होता है लेकिन एयर कंडीशनर के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
कई लोग घर में एसी तो लगवाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता कि एसी में टन
का क्या मतलब है। आपको
बता दें कि किसी भी एयर कंडीशनर में टन का मतलब होत है कि 1 टन या फिर 2 टन बर्फ आपको जितनी ठंडक
पहुंचाएगी एसी भी आपको उतनी ही ठंडक पहुंचाएगी। ऐसे में एसी लेते समय कमरे के साइज
का ध्यान
रखना चाहिए। बड़े कमरे के लिए ज्यादा टन का एसी और छोटे कमरे के लिए कम
टन का एसी लेना चाहिए। किसी
भी एयर कंडीशनर के चलने से बिजली का बिल कितना आएगा यह एसी के पावर कंजम्पशन पर
निर्भर करता है। कौन का एसी कितनी बिजली की खपत करेगा यह एसी पर लिखे स्टार रेटिंग
से पता चलती है। मतलब अगर 2 या 3 स्टार रेटिंग वाला एसी है तो
बिजली की खपत ज्यादा होगी और अगर 5 स्टार
वाला एयर कंडीशनर है तो बिजली की खपत कम होगी। अब हम
आपको 1.5 टन 5 स्टार वाले एयर कंडीशनर के
अनुसार बताते हैं कि आपके अगर 8 घंटे
डेली एसी चलाते हैं तो
कितना बिल जाएगा
1.5 टन
वाला एसी करीब 840 वाट बिजली प्रति
घंटे लेता है। ऐसे में अगर आप इसे दिन में 8 घंटे
चलाते हैं तो करीब 6.5 यूनिट
बिजली खर्च होगी। अगर आपके इलाके में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है तो दिन भर में 52 रुपये का खर्च आएगा। अगर आप 30 दिनों तक 8 घंटे एयर कंडीशनर चलाते हैं तो
आपको महीने में 1560 रुपये
एक्स्ट्रा बिजली का बिल देना पड़ेगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)