- Back to Home »
- State News »
- शराब टैक्स से होगा गायों का संरक्षण हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सरकार ने की पहल....
Posted by : achhiduniya
01 June 2023
हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार ने बीते दिनो अपना बजट पेश किया। बजट में गायों को बचाने लिए एक अनोखी स्कीम भी
अनाउंस की गई। इस योजना के तहत अब शराब खरीदने पर एक निर्धारित टैक्स चुकाना होगा
और इसी टैक्स के पैसों से गायों को संरक्षण का काम किया जाएगा। बजट के दौरान वित्त
मंत्री ने बताया कि, इस योजना के जरिए प्रदेश के करीब 100 करोड़ रुपए का राजस्व
मिलने की उम्मीद है। इस राजस्व का पूरा इस्तेमाल गायों की सुरक्षा और संरक्षण में
किया जाएगा। योजना के तहत शराब
की हर
बोतल पर 10
रुपए
का टैक्स लगेगा। इस योजना के तहत शराब की बिक्री पर एक उपकर की तरह इसे वसूला
जाएगा। यही नहीं इस टैक्स से होने वाली आय के जरिए आवारा गायों को सड़क से हटाने
का भी काम किया जाएगा। गाय उपकर वसूल करने में सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि
कुछ और राज्य भी हैं जहां ये वसूल किया जाता है। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ भी
शामिल है। इन सभी राज्यों में गाय उपकर की दर अलग-अलग है। ये दर 2 फीसदी से शुरू होकर 20 फीसदी तक है।