- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , Technology / Automotive »
- बिना खिड़की दरवाजों वाली ट्रेन आखिर किस काम की ..?
Posted by : achhiduniya
17 June 2023
आपने जब भी ट्रेन
में सफर किया है तो ट्रेन में खिड़किया और दरवाजे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में
रख कर बनाए जाते है लेकिन एक ऐसी भी ट्रेन है जिसमें खिड़की दरवाजे नहीं होते। आखिर
इसका उपयोग क्या होता है..? बिना खिड़की-दरवाजे वाली ट्रेन को NMG Train(New Modified
Goods) कहते
हैं। ये भी एक तरह की मालगाड़ी होती है। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि
आखिर बिना खिड़की-दरवाजे वाली ट्रेनों को रेलवे किस काम में लेता होगा। जानकारी के
लिए बता दें कि रेल में यूज होने वाले कोच की
मियाद अधिकतम 25 वर्ष की होती है। 25 वर्ष बाद इनको सेवा से रिटायर कर
दिया जाता है।
इसके बाद इन कोचों को पीओएच यानी Periodic Overhauling के लिए भेज दिया जाता है, जहां इन्हें ऑटो कैरियर में बदल दिया जाता है और नाम
दिया जाता है
NMG। किसी भी रिटायर कोच को जब
NMG में बदला जाता है तो उसके दरवाजे
और खिड़कियों को सील कर दिया जाता है। जिसके बाद ये कोच ऑटो कैरियर में बदल दिए
जाते हैं। इन कोचों के अंदर से सीटों, पंखों को हटा दिया जाता है। इन कोचों को और मजबूत बनाने के लिए
इनमें लोहे की पट्टियां भी लगाई जाती हैं।
इन NMG रेल के जरिए खास तौर पर कार या ट्रैक्टर को जैसे वाहनों को ढोया
जाता है। इन ट्रेंस को ऐसे डिजायन किया जाता है कि इनमें कार या ट्रैक्टर जैसे
वाहनों को लोड या अनलोड आसानी से किया जा सके। ये देखने में तो बिलकुल पेसेंजर
जैसी लगती हैं किंतु इसके खिड़की-दरवाजे
बंद होते हैं।