- Back to Home »
- Politics »
- विपक्षी एकता जनता और भारत का खजाना लूटने का जमावड़ा.. स्मृति ईरानी
Posted by : achhiduniya
25 June 2023
मोदी सरकार के
नौ साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंची केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा,जैसे ही मैं इंदौर आई, मीडिया ने मुझसे पूछा कि कल पटना में
विपक्ष की सभा पर मेरी क्या प्रतिक्रिया है,तो लोग अंग्रेजी में कहते हैं कि भेड़िये
झुंड में शिकार करते हैं। इस कार्यक्रम में इंदौर की प्रमुख महिलाओं को आमंत्रित
किया गया था। स्मृति ईरानी ने दावा किया, वहां (विपक्षी दलों का) जमावड़ा हुआ है, लेकिन इसका निशाना मोदी नहीं, बल्कि आप (जनता) और भारत का खजाना है। मंत्री ने कहा,मैं जानती हूं कि जब कोई व्यक्ति खजाने पर
बुरी नजर डालता है,तो बस घर की महिला
को सचेत कर दें और दुश्मन अपने आप विफल हो
जाता है। ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा से दुनिया में भारत की
साख बढ़ी है और उन्होंने विभिन्न विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश करने की
घोषणाओं का हवाला दिया। स्मृति ईरानी ने शनिवार को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर तंज
कसते हुए कहा,भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं। उन्होंने
यह भी आरोप लगाया कि शुक्रवार के विपक्षी सम्मेलन का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी नहीं, बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था।
गौरतलब है की बिहार के पटना में हुई बैठक में कुल 17 विपक्षी दलों ने भगवा पार्टी को हराने के
लिए 2024
का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने और अपने
मतभेदों को भुलाकर लचीलेपन के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस बैठक के बाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है।