- Back to Home »
- Tours / Travels »
- रेलवे की लापरवाही आई सामने एक दूसरे से भिड़ी मालगाड़िया..रेड सिग्नल पर फोड़ा ठीकरा
Posted by : achhiduniya
25 June 2023
बीते दिनों ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस
और दो अन्य ट्रेनों की भीषण ट्रिपल ट्रेन टक्कर से सबक न लेते हुए रेवले की घोर लापरवाही सामने आई बीते ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 280 लोगों की जान
चली गई और 1,000 घायल हो गए थे। इससे पहले सोमवार, 5 जून को असम के गोलाघाट जिले में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक
ट्रेन एक मालवाहक वाहन से टकरा गई थी। गनीमत ये रही कि वाहन का चालक सुरक्षित बच गया। वहीं छत्तीसगड़
ने भी एक ही ट्रक पर पेसेन्जर और मालगाड़ी के आने से
![]() |
[ओडिशा के बालासोर ट्रिपल ट्रेन टक्कर] |
इसी दौरान मालगाड़ी (बीसीएन) लाल सिग्नल को पार कर गई और रुकी नहीं
(एसपीएडी) और बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में करीब 8 वैगन पलट गए. फिलहाल रेल को मार्ग की बहाली चल रही है। हालांकि अप मेल
लाइन और अप लूप लाइन 7.45 बजे पहले ही बहाल हो चुकी है।