- Back to Home »
- Sports »
- भारत में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें..
Posted by : achhiduniya
11 June 2023
भारत में इस साल
होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर
में खेला जाएगा। इसकी तारीखों और वेन्यू पर भी आगामी हफ्ते में फैसला आ सकता है।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर
से इसकी शुरुआत हो सकती है। वहीं 19 नवंबर
को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। एशिया कप को लेकर विवाद सुलझता
दिख रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इसके बाद बिना किसी कंडीशन के इस
इवेंट के लिए भारत आने पर सहमति जता दी है। पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष नजम सेठी के साथ आईसीसी सीईओ जियॉफ
अलर्डाइस और चेयरमैन जॉर्ज बार्कले ने कराची में मुलाकात की
थी। इस पर ऑफिशियल फैसला नहीं आया है
लेकिन अब काफी आसार हैं कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने भारत आने का मन बना लिया है। दरअसल
यह विवाद एशिया कप 2023 के
लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने पर शुरू हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान
की तरफ से भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की बातें कही जा रही थीं। कुछ दिनों
पहले पाकिस्तानी टीम ने दुनिया के सबसे बड़े यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
स्टेडियम में खेलने से भी आपत्ति जताई थी।