- Back to Home »
- Crime / Sex »
- यौन उत्पीड़न संबंधित तस्वीरें, वीडियो/व्हाट्सएप चैट दे,दिल्ली पुलिस की पहलवानों से मांग..
Posted by : achhiduniya
11 June 2023
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन
उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला पहलवानों से उनके आरोपों के समर्थन में
तस्वीरें, वीडियो या व्हाट्सएप
चैट पेश करने को कहा है। साथ ही पुलिस ने खुद भी सबूत जुटाने की कोशिश की है।
पुलिस ने एक CrPC 91 नोटिस जारी किया, जो जांच अधिकारी को शिकायतों पर मामले से संबंधित किसी भी दस्तावेज़ को मांगने
की शक्ति देता है और उनसे मामले के संबंध में उनके पास मौजूद किसी भी सबूत को
सौंपने के लिए कहता है। ओलंपियन
साक्षी मलिक ने कहा कि नाबालिग जो उन सात महिला पहलवानों में शामिल थीं, जिसने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसने दबाव में
आकर
अपना बयान बदल दिया। उन्होंने
कहा,समझौता करने के लिए
हम पर भारी दबाव है,इसके
साथ ही उन्होंने बृजभूषण सिंह पर शिकायतकर्ताओं को बुलाने और धमकाने का आरोप लगाया। घटना के समय नाबालिग
पहलवान कम उम्र का नहीं था और उसने अदालत में एक नया बयान दर्ज कराया है। उसके पिता ने कहा
कि उसने अपने बयान में उम्र से संबंधित थोड़ा सा बदलाव किया था, लेकिन यौन उत्पीड़न की उसकी शिकायत जस की तस बनी
हुई है। साक्षी मलिक ने कहा,बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी
के बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने
सभी आरोपों का खंडन किया है। एक इंटरव्यू में, रेफरी जगबीर सिंह ने कहा कि 25 मार्च
2022 को लखनऊ में एशिया कुश्ती चैंपियनशिप की ट्रायल हुई थी, जहां
एक फोटो सेशन कार्यक्रम हुआ था।
इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने
महिला पहलवान को गलत तरीके से टच किया था। इस दौरान रेफरी जगबीर सिंह महज
कुछ ही दूरी पर खड़े थे। पहलवान बजरंग पुनिया ने एक विशेष इंटरव्यू में कहा था कि
प्रदर्शनकारियों को पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद को बचाव करने का
प्रयास किया गया और उनके जेल से बाहर होने से जांच में बाधा आ रही है। बजरंग पुनिया ने
कहा,पुलिस बृजभूषण सिंह
के मौजूद होने के बावजूद एक महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यालय ले
गई। महिला
ने पूछा कि क्या बृजभूषण सिंह कार्यालय में थे, पुलिस ने झूठ बोला और कहा कि वह नहीं थे। जब वह आई तो वह डर गई। बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह बचाने का आरोप
लगाया है।