- Back to Home »
- Discussion »
- शिवसेना फुट और बटवारे का जिम्मेदार कौन...? सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम
Posted by : achhiduniya
14 June 2023
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
के लिए बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट और विपक्ष में महा विकास अघाड़ी ने तैयारियां शुरू
कर दी है। उद्धव ठाकरे गुट का हमेशा से कहना है कि इसकी जिम्मेदार बीजेपी है,लेकिन
बीजेपी का कुछ और मानना है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, शिवसेना में फूट के
लिए उनकी कार्यशैली जिम्मेदार है। महाराष्ट्र की राजनीत में आए उथलपुथल के बीच अब एक सर्वे कराया गया है जिसमें ये सवाल पूछा गया था कि शिवसेना में बंटवारे का
जिम्मेदार कौन..? मार्टीज के सर्वे पर लोगों ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया है। महाराष्ट्र की जनता से
जब ये सवाल पूछा गया तो 42 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को इसका जिम्मेदार माना है। शिवसेना में बंटवारे
के लिए महाराष्ट्र की 23 फीसदी जनता ने एकनाथ शिंदे को जिम्मेदार ठहराया है। बाकि 30 फीसदी लोगों ने
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को बंटवारे का जिम्मेदार बताया है, बाकी पांच फीसदी
ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस पर कोई राय नहीं दी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि
वरिष्ठ एनसीपी के नेता अजित पवार पर विश्वास करना उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूल थी।
2019 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद, देवेंद्र फडणवीस और
अजित पवार ने उस वर्ष नवंबर में राजभवन में आयोजित एक समारोह में क्रमशः राज्य के
मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी।