- Back to Home »
- Tours / Travels »
- फ्री में देती है ये सुविधाएं,बड़े काम की होती है टोल टैक्स रसीद..जाने कैसे ले फायदा..?
Posted by : achhiduniya
23 June 2023
जब
भी आप सड़क मार्ग से लंबी दूरी की यात्रा करते है तो शहर की सीमा के बाहर आपको टोल टैक्स
के रूप में चार्ज लिया जाता है,जो वास्तव में सरकार दवारा बनाई गई उस सड़क को किसी निजी कंपनी या ठेकेदार को दिया
जाता है,जो सड़क के रखरखाव के रूप में आपसे वसूला जाता है। टोल चुकाने के बाद टोल कर्मी आपको भुगतान की रसीद भी
देता है। ज्यादातर लोग इस रसीद को बेकार समझकर वही फेंक देते हैं या फिर इसे रख लेते हैं। क्या आप भी ऐसा ही करते हैं? अगर 'हां'...तो यह खबर आपके लिए ही
है, क्योंकि यह पर्ची इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हाईवे पर चलते हुए आप पर
कोई मुसीबत आने पर यह कई तरह से मददगार होती है। जब तक आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तब तक आपको इस रसीद को संभालकर रखना चाहिए। इस रसीद पर एक से चार फोन नंबर
आगे-पीछे के हिस्से पर लिखे होते हैं। ये हेल्पलाइन, एंबुलेंस सर्विस, क्रेन सर्विस और पेट्रोल सर्विस वाले फोन नंबर होते हैं। ये नंबर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया [NHAI] की वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाएंगे।
इन हेल्पलाइन नंबर्स पर आपकी कॉल का
तुरंत जवाब दिया जाता है। रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया [NHAI] के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कर सकते हैं। नेशनल
हाइवे पर यात्रा के दौरान कोई भी मेडिकल इमरजेंसी होने पर आप रसीद के आगे या पीछे की
तरफ लिखे मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 10 मिनट में एम्बुलेंस आप तक पहुंच जाएगी। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया [NHAI] के एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 8577051000 और 7237999911 हैं। यह सुविधा
बिल्कुल मुफ़्त है। अचानक से रास्ते में पेट्रोल या डीजल
खत्म हो जाने पर आप पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पेट्रोल भी मंगा सकते हैं।
एनएचएआई आपको 5 से 10 लीटर पेट्रोल की आपूर्ति करा देता है, लेकिन इसका भुगतान आपको ही करना होगा। 8577051000,
7237999944 पेट्रोल हेल्पलाइन
नम्बर हैं। गाड़ी खराब होने या बंद
पड़ने पर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपको मिस्त्री या क्रेन
भी उपलब्ध करवाती है। अधिक जानकारी के लिए
आप एनएचएआई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।