- Back to Home »
- Politics »
- ये ज्यादा होशियार है राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आप विधायक नरेश बलयान ने ट्वीट कर कही और भी बातें..
Posted by : achhiduniya
23 June 2023
विपक्षी नेताओं की
बैठक में अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का चुप रहना आप नेताओं को पसंद नहीं आया।
इसीलिए सीएम केजरीवाल प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होकर वहां से सीधा निकल गए।
हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 24 घंटे पहले ही ऐसा कुछ होने की आशंका जता दी थी। वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस
नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला था और कहा था कि दिल्ली में अध्यादेश को लेकर
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच डील हो गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट जारी करने के बाद आप विधायक नरेश
बलयान ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि, इन महाशय को लगता है की
ये ज्यादा होशियार है। भाजपा ने एक काला अध्यादेश लाया, बिना "if –but" किए कांग्रेस को विरोध
करना था, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस सोच रही है की इस पे समर्थन करना है की
नहीं। ये तो धर्म युद्ध है या तो आप उस पार हो या इस पार,ये स्पाइनलेस लोकतंत्र
बचाएंगे? केंद्र के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने अपना फैसला अभी तक सार्वजनिक नहीं
किया है। ऐसे में अब आप कांग्रेस पर हमलावर होते हुए दिख रही है।