- Back to Home »
- Judiciaries , Sports »
- भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर गौहाटी हाई कोर्ट ने लगाई रोक..
Posted by : achhiduniya
25 June 2023
भारत
के पहलवानों ने हाल ही में कुश्ती संघ के चुनाव के लिए और अध्यक्ष बृजभूषण शरण
सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था और बृजभूषण शरण सहित टीम के कुछ लोगों पर यौन शोषण
के आरोप लगाए थे। ये पहलवान 18 जनवरी को पहली बार धरने पर बैठे थे। इस
दौरान पहलवानों और पुलिस के बीच टकराव भी हुआ था। बाद में पहलवानों ने गृह मंत्री
अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद पहलवान अपने काम पर लौट आए
थे। खेल
मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब खिलाड़ियों को आश्वासन दिया था, तब
जाकर पहलवानों ने
अपना आंदोलन होल्ड किया था। सरकार ने खिलाड़ियों को कार्रवाई का
वादा किया था, जिसके बाद जाकर पहलवान माने थे। खिलाड़ियों द्वारा
किए गए आंदोलन
की पूरे देश में चर्चा हुई थी। गौहाटी हाई कोर्ट ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी
है। बता दें कि ये चुनाव 11 जुलाई को होना सुनिश्चित किया गया
था, इससे पहले चुनाव की तारीख 6 जुलाई बताई गई थी। जिसमें बाद में बदलाव भी किया गया था।