- Back to Home »
- State News »
- क्या महाराष्ट्र को फिर आग में झोंकने की साजिश ओवैसी की सभा में लगे औरंगजेब अमर रहे के नारे..?जांच में जुटी पुलिस
क्या महाराष्ट्र को फिर आग में झोंकने की साजिश ओवैसी की सभा में लगे औरंगजेब अमर रहे के नारे..?जांच में जुटी पुलिस
Posted by : achhiduniya
25 June 2023
हाल ही महाराष्ट्र में असमीजिक तत्वों द्वारा कथिक रूप
से सोशल मीडिया [व्हाट्स अप/फ़ेसबुक] स्टेसस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। अहमदनगर और विशेष रूप से
कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव जिसमें कुछ मुस्लिम कॉलेज छात्रों द्वारा औरंगजेब
पर व्हाट्सएप स्टेटस और ऑडियो संदेश पोस्ट करने के बाद हिंसा देखी गई थी,जिससे
हिंदू संगठन भड़क गए थे। महाराष्ट्र के बुलढाना में बीते शनिवार की शाम को सांसद ओवैसी की पार्टी की ऑल इंडिया
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन [AIMIM] की एक सभा थी। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी अपना भाषण दे
रहे थे। तभी औरंगजेब के लिए नारे लगने शुरू हुए..जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब
तेरा नाम रहेगा। ओवैसी की रैली में कथित तौर पर औरंगजेब अमर रहे के नारे लगे। इसको लेकर पुलिस जांच में
जुट गई है।
बुलढाना
पुलिस का कहना है,मामले को लेकर वीडियो उनके पास आए हैं। हम जांच कर
रहे हैं। लीगल ओपिनियन भी लेंगे। अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के
बाद और लीगल ओपिनियन के बिनाह पर कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है।
शिवसेना [यूबीटी] के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कुछ ऐसे
होर्डिंग्स मुंबई की सड़कों पर लगे जिसमें उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी
प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखी थी।