- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- होटल या चेंजिंग रूम के इन जगहों में लगे हिडेन कैमरे को ऐसे खोजे..?
Posted by : achhiduniya
05 June 2023
तकनीकी के बड़ते जाल से आज अपने
आप को आजाद रख पाना संभव नहीं,लेकिन इस
तकनीकी के गलत उपयोग व शिकार होने से अपने आप को बचाया जा सकता है। आज हर जगह जहां
तक नजर नही जा सकती वहाँ भी सुरक्षा को मत्तेनजर रखते हुए CCTV कैमरे से नजर रही जा रही है,लेकिन
इसी तकनीक का अगर गलत इस्तेमाल हो तब तो अपने आप को बचाना जरूरी हो हो जाता है।
मौजूदा समय में पॉर्न साम्रगी का एक बड़ा हिस्सा प्रोड्यूस किया जा रहा है। आप
किसी होटल के कमरे में अपने साथी के साथ प्राइवेट पल बीता रहे हैं और वहां कोई
तीसरा छुपकर इन सारे पलों को रिकॉर्ड कर रहा हो चाहे वह ट्रायल रूम हों या होटल का
कमरा। हर जगह से
ऐसी शिकायतें आते रहती हैं। कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरण खोजने के
तरीके अक्सर कैमरा पंखे,प्लग इन,लाइट, किताबें
या मैगजीन,डीवीडी केस, शेल्फ, लैपटॉप, कंप्यूटर, लैंप, दीवारें, ड्रॉवर,दीवारों
के सॉकेट,मिरर,बाथरूम
आदि में छुपे होते हैं। तो सबसे पहले इन सारी जगहोको अच्छे से चेककर ले। कैमरे मे
लगे मिरर पर अपनी नाखून तो
रखकरदेखें। क्या आपकी अंगुली और नाखून की परछाई के बीच में जगह है। अगर आपकी अंगुली के नाखून और उसकी परछाई के बीच
में कोई जगह नहीं दिखती तो शीशे के दूसरी तरफ कैमरा हो सकता है। फ्लैशलाइट
रिफ्लिक्शन का इस्तेमाल करें। जब कमरे की सारी लाइटें बंद हो जाएं तो एक फ्लैशलाइट
को पूरे कमरे घुमाएं। आपको कैमरे का रिफ्लेक्शन या प्रतिबिंब दिख जाए। छिपे कैमरे
को ढूंढने वाला या इलेक्ट्रो मैगनेटिक लाइट को खोजने वाला एक ऐप डाउनलोड करें। यह
कैमरे कि फ्रीक्वेंसी का पता लगा सकता है। आप रूम को नेटवर्क कैमरा के लिए स्कैन
कर सकते हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे वाईफाई के लिए करते हैं। अगर रूम में कोई लाइव
कैमरा लगा होगा तो वह वाईफाई डिवाइसेस या मौजूदा नेटवर्क ऑप्शन में ज़रूर दिखेगा।
अधिकतर कैमरों को बिजली की जरूरत होती है और इसलिए बिजली उपकरणों में गैर जरूरी
तार या जलती - बुझती
रोशनी की जांच ज़रूर है यहां तक
कि एक अतिरिक्त तार भी कैमरे से कनेक्ट हो सकता है।