- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- मशरूम रखता है डायबिटीज, मोटापे, गुर्दे तथा हृदयघात पर कंट्रोल..
Posted by : achhiduniya
05 June 2023
मशरूम का इस्तेमाल दवाई के तौर पर किया जाता है। स्वास्थ्य के प्रति सजग लोगों के लिए भी यह अच्छा होता है, क्योंकि
इसमें कैलोरीज ज्यादा नहीं होतीं। साथ ही ये फाइबर का भी एक अच्छा माध्यम है। हृदय
रोगियों के लिए कोलेस्ट्रॉल, वसा एवं सोडियम सॉल्ट सबसे अधिक हानिकारक
पदार्थ होते हैं। इसमें सोडियम सॉल्ट नहीं पाया जाता, जिस कारण
मोटापे,
गुर्दे
तथा हृदयघात रोगियों के लिए आदर्श आहार है। मोटापा कम करने वालों को प्रोटीन डाइट
पर रहने को बोला जाता है, जिसमें मशरूम खाना अच्छा माना जाता है।
इसमें लीन प्रोटीन
होता है,
जो वजन
घटाने में बड़ा कारगर होता है। मशरूम वह सब कुछ देगा, जो डायबिटीज रोगी को चाहिए।
इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर होता है। इसमें फैट, कार्बोहाइड्रेट
और शुगर भी नहीं होती, जो डायबिटीज रोगी के लिए जानलेवा है। यह शरीर में इन्सुलिन
का निर्माण करता है। मशरूम ब्लड प्रैशर जैसी बीमारी को भी नियंत्रित करने में मदद
करता है। जो लोग इस बीमारी से परेशान हैं