- Back to Home »
- Politics »
- शिमला बैठक से पहले शरद पवार करेंगे सीट बंटवारे के पेंच को दूर..
Posted by : achhiduniya
28 June 2023
पिछले दिनों बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा पटना में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक
के बाद इन सभी दलों ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई की रणनीति तय करने के लिए शिमला में
अगली बैठक का फैसला किया। बताया जा रहा है कि इसके लिए 10 जुलाई से 12
जुलाई की तारीख रखी गई है, हालांकि फाइनल डेट अभी तय नहीं की गई है। महाराष्ट्र के विपक्षी महाविकास आघाड़ी
गठबंधन ने अभी से मंथन का दौर शुरू हो चुका है। एनसीपी सूत्रों ने बताया कि
विपक्षी एकजुटता के तहत महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (UBT) के बीच जल्द होगी सीटों के तालमेल को
लेकर बैठक बुलाई जाएगी। एनसीपी से जुड़े सूत्र ने बताया कि एनसीपी
सुप्रीमो शरद
पवार एमवीए गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं से सीटों के तालमेल पर बात करेंगे
और फिर तीन दलों में सीटों का बंटवारा तय होने जाने के बाद चुनावी मुद्दों के साथ
मैदान में उतरेंगे। महाराष्ट्र में कुल 48
लोकसभा
सीटें है। पिछली बार 18 सीटों पर
शिवसेना, 4 सीटों पर एनसीपी और 1 सीट कांग्रेस ने जीती थी। ऐसे में एनसीपी
नेता अजित पवार की कहा कि इन 23
सीटों पर
बात करने की जरूरत नहीं। उनका कहना है कि महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों को राज्य
की 48 लोकसभा सीटों में से 25 पर शेयरिंग के लिए चर्चा करनी चाहिए।
हालांकि इन 23 सीटों में
एक यह पेंच फंसा है कि तब 18 सीटें जीतने
वाली शिवसेना के अधिकतर सांसद एकनाथ शिंदे के साथ जा चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस
उद्धव ठाकरे धड़े को ये सारी 18
सीटें देने
को तैयार नहीं दिख रही। लोकसभा चुनाव से पहले तीनों दलों के बीच चुनावी रणनीति पर
स्पष्टता हो इसी मकसद से शरद पवार शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक
से पहले या फिर उसके तुरंत बाद कांग्रेस और शिवसेना (UBT) से बात करेंगे।